Alpesh Shendre

"कुछ बातें सिर्फ सुनने के लिए नहीं होतीं… महसूस करने के लिए होती हैं।"

नमस्कार 🙏
मैं हूँ Alpesh Shendre, और इस चैनल पर हम बात करते हैं उन feelings की — जो हमारे अंदर होती तो हैं, पर हम अक्सर उन्हें नजरअंदाज़ कर देते हैं। और ऐसी बाते जो आपमें बदलाव लाये, पूरे समाज मे बदलाव लाये । क्योंकि ईश्वर ने इस धरती पर हमें भेजा है, तो हमारा भी फर्ज है कि इस खुबसूरत धरती को और खुबसूरत बनाने की कोशिश करें, अच्छे बर्ताव के जरिये ।
यहां Emotions, Self-doubt, overthinking, Self-growth, purpose of life जैसे अनगिनत topics पर मैं आपसे बात करुंगा बिना जजमेन्ट के दिल से ।
यहां हर वीडियो आपको आपसे मिलाने की कोशिश करेगा, यहीं कोशिश मेरी हर वीडियो में रहेगी । क्योंकि यकीन मानिए... आपकी ताकत आपके भीतर ही है, बस उसे जागृत होकर थोड़ा समझने की, और जगाने की आवश्यक्ता है । गहरी सोच के, विकास के इस सफर में आपका स्वागत है । धन्यवााद...🙏