Katha Sanchay

नमस्कार दोस्तों🙏
Katha Sanchay चैनल पर आपका स्वागत है। Katha Sanchay सिर्फ एक नाम नहीं ये मेरी कहानियों को जीवन देता है क्योंकि यहाँ आप सभी मेरी कहानियों से जुड़ते हैं। मुझे कहानियां लिखने का बहुत शौक है। कुछ कहानियां आपको प्रेरणा देंगी ,कुछ कहानियां आपके दिल को छू जाएंगी,कुछ कहानियां हँसा जाएंगी,वहीं कुछ आँखें नम कर देंगी। मेरी लिखी हुई अलग-अलग प्रकार की रंग-बिरंगी अनेक भावों से ओत-प्रोत हिंदी कहानियों का संग्रह, छोटी कविताएं, कहानियां और सुविचार ,सुनने और पढ़ने के लिए इस चैनल को subscribe करिए। इस चैनल पर आपको सिर्फ मेरी स्वरचित कहानियां ही मिलेंगी। आप किसी खास विषय पर और नई कहानियां पढ़ना और सुनना चाहते हैं,या आपकी कोई फरमाइश है, तो कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद🙏
डिस्क्लेमर:- सभी कहानियों के पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं। कहानी को मनोरंजन के लिए लिखा गया है। कहानी का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है, कृपया कहानी की परिस्थितियों को गंभीरता से न लें,अगर ये किसी के जीवन से समानता रखता है तो इसे मात्र एक संयोग समझा जाए।