SUKHRAM PAHAN (Tribal Munda Music)

इस चैनल पर मुंडा लोक कलाकार श्री सुखराम पाहन के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों एवं शिक्षण-प्रशिक्षण तथा कार्यशाला की चुनिंदा झलकियां दिखाई जाती है. सुखराम पाहन के द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों का मुख्य उदेश्य: "जे नांची से बांची" मिशन के तहत अखड़ा संस्कृति के मूल स्वरुप को संरक्षण एवं सम्वर्धन करना, गीत-संगीत, पारंपरिक वाद्ययंत्र, जैसे - ढोल, नगाड़ा, मांदर, बांसुरी, बनम, टुईला, सरांगी, मुरली आदि को अपने जीवन में आत्मसाथ करना आदि है.