Mahendra Comedy TV

नमस्कार दोस्तों !
Mahendra Comedy tv चैनल पर आप सब का हार्दिक स्वागत करता हूं इस चैनल का उद्देश्य हमारे छत्तीसगढ़ के उन सभी संस्कृतियों को दिखाना है जो हमारे दिल से किसी ना किसी तरह का ताल्लुक रखता है आज की इस चकाचौंध की दुनिया में हमारी वह संस्कृति जो कभी हमारे दिल के तारों को छड़ जाती थी आज वह कहीं खो सी गई है जैसे नाचा लोरी चंदा देवार गीत बांस गीत सुआ गीत ददरिया कर्मा पंथी गीत आदि इन्हें सुनने के लिए हमारे कान तरस जाते हैं उन्हें यादों को हम ताजा करेंगे दोस्तों आप इस चैनल के माध्यम से लाइव छत्तीसगढ़ी के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं दोस्तों इस चैनल के माध्यम से हम आपको उन कलाकारों को परोसने का प्रयास करेंगे जो अपना कला का जौहर किसी कारणों की वजह से बड़े मंच पर नहीं दिखा पाते और साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ उन सभी महानायक को को भी दिखाने का प्रयास करेंगे जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है इसलिए मेरे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देखने व जानने व पहचानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
धन्यवाद
जय जोहार
जय छत्तीसगढ़