Baghpat Darpan

YCN ग्रुप आपके लिए लाया है “बागपत दर्पण” । “बागपत दर्पण” बागपत का प्रतिबिंब, जहाँ बागपत की बात होगी, बागपत से जुड़ी खबरों की बात होगी, बात होगी बागपत से जुड़ी उन शख्सियतों से, जो कला, खेल, राजनीति, समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े है, और बात होगी हर उस इंसान से जो समाज की बेहतरी के लिए जी जान से जूटे है । हमें आपके साथ की जरूरत है, हमे जरूरत है आपके मार्गदर्शन की, ताकि हम बागपत की तस्वीर को सही तरीके से “बागपत दर्पण” के माध्यम से दिखा सके ।