आध्यात्मिक प्रत्यक्ष ज्ञान सत्संग

मानव सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है ।
जिस मानव में मानवता हो उसकी सेवा ।।

मैं योगी रवि पंडित शर्मा, सत्य की खोज मे , चेतना के रथ पर सवार , आध्यात्मिक जगत की खाक छान रहा हुँ । अब तक अपना जिवन इसी मार्ग पर खपाया है तथा मेरा संकल्प है की मैं , मानवता के कल्याण के लिए ' सत्य ' तक पहुँचकर हि विश्राम करूंगा । मेरे हृदय मैं ,मानव मात्र के लिए असीम करुणा है और मैं मानव कल्याण के ही पथ का पथिक हूँ । मेरी आकांक्षा हैं की जहा तक मेरी दृष्टि जाय कोई मनुष्य दुः खी ना हो । हर व्यक्ति सुखी हो , स्वस्थ एवं निरोग हो , इसी उद्‌देश हेतु हमने अपना जीवन समर्पित किया है । विवरण न देते हुए इतना ही कथन है अब तक , #माँ की कृपा से लाखो लोग दुःखो से मुक्ति पा चुके हैं । अन्ततः मेरा प्रयास तथा मेरी शक्ति समस्त मानव समाज के लिए हो , इसी आकांक्षा के साथ मै प्रस्तुत हूँ -
🙏 जैसी माँ की इच्छा 🙏
ग्राम अदलपुरा, पोस्ट निमरानी, तहसील कसरावद, जिला खरगोन, पश्चिम निमाड़, मध्य प्रदेश एमपी
पिन कोड, 451660