Muni Bhakt Pariwaar

गुरु आज्ञा परमोधर्मः...📿
"मुनि भक्त परिवार" एक श्रद्धा और समर्पण से प्रेरित चैनल है, जो आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समयसागर जी महाराज की अमूल्य धर्म प्रभावना, वीतराग विज्ञान, और तपस्वी जीवन के पवित्र आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।
हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है। इस चैनल के माध्यम से हम उनके उपदेश, वाणी, प्रवचन, पद, भजन एवं जीवन प्रेरणा को साझा करते हैं — ताकि हर भक्त अपने जीवन में धर्म के वास्तविक स्वरूप को समझ सके और मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हो।
📍 हमारा सपना
भारत और विश्वभर के लोगों को आचार्य श्री की तपश्चर्या और सिद्धांतों से जोड़ना — और यही सपना पूरा करना "मुनि भक्त परिवार" का प्रमुख उद्देश्य और प्रेरणा है।
आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य भगवंत श्री समयसागर जी महाराज ससंघ की धर्म प्रभावना करना ही इस मुनि भक्त परिवार का उद्देश्य है
अप्रभावना से बचना ही प्रभावना है
जय जिनेन्द्र 🙏✨