Haseena Khatoon_786

सभी YouTube दोस्तों को मेरा सलाम नमस्ते। मैं हसीना खातून बिहार की रहने वाली हूं, मुझे यूट्यूब के बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैं बिल्कुल भी पढ़ी लिखी नहीं हूं, और बहुत ज्यादा गरीब हूं, मेरे चैनल मेरे एक भाई ने बनवाया है, उन्होंने मेरी बहुत मदद की, मैं जिंदगी भर उनकी शुक्रगुजार रहूंगी। आप सभी से मेरी गुजारिश है कि मुझे गरीब को सपोर्ट करें। मेरी वीडियो देखें और शेयर करें। आप सभी की बड़ी मेहरबानी होगी। शुक्रिया दिल से सभी का।🙏🏻🇮🇳🙏🏻