Devlok Production

ताकि खतरे में न पड़े पुरखों की विरासत
किसी भी कार्य की सफलता उसके नाम की अपेक्षा काम पर निर्भर करती है। देवलोक प्रोडक्शन भी शतशः उसी परिपाटी का अनुसरण कर रहा है। हम पुरखों की सांस्कृतिक परंपरा को चिरकाल तक जीवंत रखना चाहते हैं। हमारा ध्येय उस अमूल्य धरोहर को आमजन को दिखाना है, जिसका अभी तक अवमोचन नहीं हुआ है। अक्षुण्ण परंपरा, तीज त्यौहार, देव कारज, अनूठी रीत, बदलते सामाजिक मूल्यों के प्रति चिंता, घाटी और माटी के प्रति प्रेम, उभरते हुनर को तलाशना और तराशना आदि असंख्य प्रश्न हमारे जहन में कुलबुला रहे हैं। हमने बेशक ‘‘देवलोक प्रोडक्शन" का लबादा या कलेवर ओढ़ा है लेकिन मकसद वही पुराना ही है यानि संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन। हम किसी लकीर को मिटा देना नहीं चाहते बल्कि लंबी रेखा खींचने के पक्षधर हैं। देवलोक प्रोडक्शन आपकी आवाज बनकर अब नये कलेवर में आया है। संस्कृति के पोषक बनने में देवलोक प्रोडक्शन "आपका चैनल" दिन रात प्रयासरत रहेगा। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपका स्नेह और प्यार हमें सन्निकट भविष्य में भी इसी तरह मिलता रहेगा।
टीम देवलोक प्रोडक्शन