The Ground Report by Samiratmaj Mishra

ऐसे समय में जब पत्रकारिता में रिपोर्टिंग जैसी संस्था ख़त्म सी हो गई हो, अफ़वाहें ख़बर बनने लगी हों और वही ख़बरें लोगों को गुमराह करने लगी हों, हम हर ख़बर की आंखों देखी पड़ताल करने का संकल्प लेते हैं. ‘द ग्राउंड रिपोर्ट’ चैनल इसी मक़सद से आपके सामने है.

चैनल के संपादक समीरात्मज मिश्र पत्रकारिता की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक ख़ास पहचान और विश्वसनीयता बनाई है. क़रीब 14 साल तक बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से जुड़े रहने के अलावा उन्होंने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस, न्यूज़ एक्सप्रेस टीवी, हरिभूमि और दैनिक नवज्योति जैसे अख़बारों के अलावा आकाशवाणी दिल्ली में भी काम किया है. समीरात्मज मिश्र के लेख डीडब्ल्यू (जर्मनी) में भी छपते रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के मशहूर हिन्दी रेडियो चैनल एसबीएस रेडियो में भी उनकी वार्ताएं और रिपोर्ट्स आती रही हैं.

समीरात्मज मिश्र के नेतृत्व में रिपोर्टरों की एक टीम के ज़रिए हम आपको उन सुदूर इलाक़ों तक की सही जानकारी देंगे, जहां लोग या तो जा नहीं पाते या फिर जाना नहीं चाहते. इस यात्रा में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.