ATAL AAWAZ

यह चैनल हमारी संस्कृति, सभ्यता, ऐतिहासिक धरोहर, परंपरा व सामाजिक रीति रिवाज से जुड़े विषय काम करेगा।चैनल के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा की वो तमाम जानकारी हम युवाओं के सामने लाने का प्रयास करेंगे जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है। गांव के खत्म हुए रीति रिवाज, गांव का वो परिदृश्य दिखाने का प्रयास होगा जो हम भौतिकवाद में काफी पीछे छोड़ गए है। बेशक हमारी आय और संसाधन बड़े लेकिन सुख चैन कम होते नजर आ रहे है। दुनिया भारत के रीति रिवाज, धर्म,संस्कृति, शौर्य का गुणगान करती है और हम बुजुर्गो की दी हुई सांस्कृतिक विरासत को खोते जा रहे है। हम समय समय पर होने वाले कीर्तन, भजन, सत्संग, सामाजिक रीति रिवाज के साथ विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई ऐसी खबर जो जाननी जरूरी है उस पर भी काम करते रहेंगे। धार्मिक सामाजिक आयोजन और उन आयोजन का आज के समय में उपयोग पर प्रकाश डालेंगे।