Ravindra Netam

जय सेवा दोस्तों मैं रविन्द्र नेताम आपका स्वागत करता हूँ हमारे चैनल Ravindra Netam में, मैंने यह चैनल उन सभी दोस्तों के लिए बनाया है जो छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटन स्थल घुमना चाहते हैं और छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटन स्थल घुम नहीं सकते, मैं ये सभी विडियो उन सभी दोस्तों के लिए बनाया हूँ ताकि वो इन विडियो के माध्यम से सभी पर्यटन स्थल को देख सकें, और इन विडियो के माध्यम से मैं जो भी जगह का विडियो बनाऊं उन जगह पर जा कर उन सभी पर्यटन स्थल को देख सकें, मैं अपने विडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी प्राचीन मंदिर, गुफा, जलप्रपात, जलाशय, जंगल, और छोटे बड़े शहरों का जानकारी दूंगा, जहाँ मैं आपको छत्तीसगढ़ के कुछ नए जगहों के बारे में बताऊंगा.
दोस्तों अगर आपके आस पास में कोई अच्छी जगह है और वहाँ घुम सकते हैं और उस जगह का हम विडियो नहीं बनाएं हैं तो आप मुझे मेरे WhatsApp Number 8103625045 पर बात कर सकते हैं ताकि मैं उस जगह का जल्दी विडियो बना सकूँ.
आप मेरे Facebook में भी जुड़ सकते हैं इसमें मैं जिस जगह का विडियो अपलोड करूँगा उसकी जानकारी मिल जाएगी.