एक प्रयास एक संकल्प

दोस्तों मैं राकेश उनियाल जो कि स्वास्थ्य महकमे से विगत 30-32 सालों से जुड़ा हूँ एवं देहरादून में रहकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवा एवं सामाजिक सरोकार समितियां में अपना निःशुल्क योगदान एवं सहयोग करता रेहता हूँ मैं गढ़वाल चाहें किसी भी क्षेत्र से हो आने वाले हर जरूरत मंद व्यक्ति जो स्वास्थय या अन्य सहायतार्थ मुझसे संपर्क करते है यथा संभव प्रयास करता हूँ किसी की मदद हो सके मैं चार धाम प्रकल्प स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन -4 जी मिशन(गौ गंगा गॉंव गायत्री, नव्य भारत मिशन ,सिक्स सिग्मा आदि से जुड़ा हूँ ! इस चैनल के माध्यम से आप सभी से शहर पहाड़ एवं संस्कृति के नजदीक जोड़ने का प्रयत्न है 🙏