एक प्रयास......इनके लिए @Anjuverma

हमारा यह चैनल छोटे से गांव के स्कूल के बच्चों की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ा है जैसे हम किसी Teacher और School की गतिविधियों से सीख रहे हैं ठीक इसी प्रकार हो सकता है हमारे विद्यालय की यह गतिविधियां अन्य गुरुजनों और बच्चों के काम आ सके l इस चैनल में शिक्षा से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियां सरल रुचिकर अध्ययन बाल मनोविज्ञान मुख्य रूप से गणित विषय के ज्ञान को सरल तरीके से आप तक पहुंचाना है l इसके साथ साथ सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, संवेदनशील विषयों जैसे माहवारी ,नशा ,आत्मरक्षा, Good touch bad touch थीम पर भी आपको इस चैनल के माध्यम से वीडियो मिलेंगे यदि आपको यह अच्छे लगे तो चैनल को Share व Subscribe जरूर करें धन्यवाद 🙏🙏