Pujya Nishtha Saheb Pravachan

ज्ञान की चर्चा तो प्रायः सब कर लेते हैं।अच्छी से अच्छी भाषा में ज्ञान एवं विवेक पर लच्छेदार भाषण कर लेना सरल काम है,परंतु ज्ञान का सम्यक आचरण धारण करने वाले महापुरुष यदि हमारे बीच ना हो तो हम कल्याणर्थियों को आदर्श कहां मिलेगा,ज्ञान का व्यवहारिक पक्ष भी होता है।
पावन भारत भूमि तपस्वियों की तपस्थली है।यह अपनी आध्यात्मिक साधना के कारण विश्व का सिरमुकुट है। पूरे भूमंडल पर तपस्या एवं साधना पारायण संत होते आए हैं, परंतु भारत की अपनी छटा निराली है।जिसमें सदगुरु कबीर संत शिरोमणि है।और अब सदगुरू कबीर परंपरा में एक संत आते हैं सद्गुरु श्री विशाल साहेब अपने दिव्य गुणों और निर्णयों के कारण अपनी अलग पहचान बनाते है । शांति एवं कल्याण का रास्ता दिखाते हैं।
अगर आप भी अपना जीवन सफल और शान्ति में व्यतीत करना चाहते है तो चैनल को सब्सक्राइब करें। और लाइक कॉमेंट शेयर करें।