Shree Ram Leela Sonkh
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की नगर पंचायत सौंख में हर वर्ष भली भांति होने वाली श्री रामलीला का आयोजन होता चला आया है हमने बचपन से बडे बुजुर्गों द्वारा सुना है कि कस्बा सौंख की रामलीला की चर्चा दूर दूर तक होती थी एक से एक मंझे हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होता था रामलीला में अभिनय करने वाले बहुत ही मंझे हुये कलाकार जब अपना अभिनय करते थे तो दर्शकों के दिल में अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ देते थे दर्शक जब आयोजन को देखकर घर जाते थे तो कलाकारों के अभिनय की पंक्तियों गुनगुनाते जाते थे |
आज उनमें से बहुत से कलाकार अब हमारे बीच में नहीं है लेकिन जब भी उनके अभिनय को कोई दूसरा कलाकार करता है उससे पहले उन्ही पुराने कलाकारों की याद आज भी आ जाती है वो युग अलग था आज का युग आधुनिक युग है इसे संजोए रखने के लिये आधुनिक युग की कलाओं के सहारे आज जो बात हम कर रहे हैं वो भी कुछ वर्षों बाद पुरानी हो जाएंगी इसीलिए सभी को याद रखने के लिए हम यूट्यूब पर रामलीला का लाइव प्रसारण करेंगें कृपया हमें सपोर्ट करें |
श्री राम बारात | भव्य शोभायात्रा | श्री आदर्श रामलीला सौंख 2025 |Sonkh Ramleela 2025| Ram Barat 2025
Ganesh Pujan श्री गणेश पूजन || श्री आदर्श रामलीला सौंख 2025 का शुभारंभ || Sonkh Ramleela 2025
Shree Ram Leela Sonkh ||भव्य रामलीला सौंख||रावण, अहिरावण, श्री हनुमान जी का युद्ध डोला यात्रा सौंख||
Shree Ram Leela भव्य रामलीला सौंख, श्री राम बारात शोभा यात्रा सौंख|| Ram Barat !! Ram Leela Sonkh
सबसे अद्भुत राम जन्म की लीला
दसरथ ने किया पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ
निशाचरो को पृथ्वी हीन करने हेतु प्रभु श्री राम ने लिया जन्म
14 day Shree Ram Leela Sonkh // रामलीला सौंख लक्ष्मण शक्ति
3rd Day Ram Leela Arti
श्री रामलीला सौंख ।। श्री रामबारात सौंख की भव्य शोभायात्रा का टीज़र ।। Rambarat Sonkh Teaser Sonkh ।।
दशरथ जी महाराज ने सन्तान प्राप्ति के लिए किया पुत्रयेष्ठि यज्ञ ।राम, लक्ष्मणभरत शत्रुद्यन जन्मलीला।।
श्री रामलीला सौंख।। समस्त देवताओं की प्रार्थना पर भगवान श्री विष्णु जी ने राम अवतार का लिया निर्णय