Shree Ram Leela Sonkh

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की नगर पंचायत सौंख में हर वर्ष भली भांति होने वाली श्री रामलीला का आयोजन होता चला आया है हमने बचपन से बडे बुजुर्गों द्वारा सुना है कि कस्बा सौंख की रामलीला की चर्चा दूर दूर तक होती थी एक से एक मंझे हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होता था रामलीला में अभिनय करने वाले बहुत ही मंझे हुये कलाकार जब अपना अभिनय करते थे तो दर्शकों के दिल में अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ देते थे दर्शक जब आयोजन को देखकर घर जाते थे तो कलाकारों के अभिनय की पंक्तियों गुनगुनाते जाते थे |
आज उनमें से बहुत से कलाकार अब हमारे बीच में नहीं है लेकिन जब भी उनके अभिनय को कोई दूसरा कलाकार करता है उससे पहले उन्ही पुराने कलाकारों की याद आज भी आ जाती है वो युग अलग था आज का युग आधुनिक युग है इसे संजोए रखने के लिये आधुनिक युग की कलाओं के सहारे आज जो बात हम कर रहे हैं वो भी कुछ वर्षों बाद पुरानी हो जाएंगी इसीलिए सभी को याद रखने के लिए हम यूट्यूब पर रामलीला का लाइव प्रसारण करेंगें कृपया हमें सपोर्ट करें |