Dhirendra Pundir News Point

ढाई दशक से ज्यादा का पत्रकारिता का अनुभव। क्राईम बीट से शुरूआत । इंवेस्टीगेशन रिपोर्टिंग में देश की पहली पंक्ति में शामिल। बडे़-बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया और जनपक्षधर पत्रकारिता का अनुभव। फिर राजनीतिक बीट पर लंबा अनुभव। देश भर में होने वाले विधानसभा और आम चुनावों की कवरेज १९९९ से शुरू किया जो अभी तक जारी है। उत्तरपूर्व के राज्यों में चुनाव के साथ साथ जनजीवन से जु़ड़ी अनोखी और अनसुनी खबरों की कवरेज। २००५ के ब्लॉस्ट से लेकर अब तक आतंक की कवरेज।