Learning adda 21

Welcome to Learning Adda 21
(ज्ञान से बदलाव की ओर)
सपनों की इस यात्रा में आपका हार्दिक स्वागत है।

Learning Adda 21 एक ऐसा मंच है, जहाँ शिक्षा को हर विद्यार्थी तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है – वो भी एकदम मूल स्तर से और पूरी तरह निशुल्क। इस पहल की शुरुआत Sanjay Sir द्वारा की गई है, जिन्हें ऑफलाइन पढ़ाने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अब तक 1000 से भी ज्यादा छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए सरकारी नौकरियों तक पहुँचाया है।

अब इस बदलते दौर में, हम भी डिजिटल शिक्षा के इस मिशन से जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य है सभी One Day Government Exams की तैयारी को हर विद्यार्थी के लिए सरल, सुलभ और प्रभावी बनाना – बिना किसी आर्थिक बोझ के। हम कोशिश करते हैं कि हर टॉपिक को बिल्कुल बेसिक से समझाया जाए, ताकि कोई भी छात्र पीछे न रह जाए।

हमारा यह चैनल सिर्फ एक कोचिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक शिक्षा आंदोलन है – जहाँ हर विद्यार्थी को मौका मिले अपने सपनों को साकार करने का।
उम्मीद है आपका साथ और विश्वास हमें लगातार प्रेरित करता रहेगा।

धन्यवाद,
Team – Learning Adda 21