SANGEET SHIKSHA DARPAN

"संगीत शिक्षा दर्पण" संगीत से संबंधित यूट्यूब चैनल है।इसमें संगीत को एक मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि संगीत विषय के रुप में लिया गया है।इसके माध्यम से बच्चों में संगीत के साथ-साथ नैतिक एवं अध्यात्मिक विचारों का संचार करना है।जो राष्ट्रहित के लिए अति महत्वपूर्ण है।
इसी उद्देश्य के साथ मैं राजेश कुमार मिश्रा, (संगीत आचार्य)सभी यूट्यूब चैनल दर्शकों से आशीर्वाद चाहता हूँ।