Raag Deepak

नमस्कार🙏🏻
आपका हमारे चैनल पर स्वागत है
यह चैनल विशेष रूप से , विभिन्न रागों व तालो में रचित नई बंदिशें को आप लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है |
इस चैनल पर ᵘᵖˡᵒᵃᵈ की जाने वाली सभी बंदिशें मेरे यानी दीपक सिंह कोस्टा द्वारा लिखी व स्वरबद्ध की गई हैं |
आप इस चैनल से, प्रत्येक सुर (ˢᶜᵃˡᵉ) का तानपुरा, सा-प, सा-म व सा-नि तीनों संवाद के साथ प्राप्त कर सकते हैं तथा अमूमन तबले पर बजने वाले लगभग सभी ठेके विभिन्न तालों पर लाइव बजाकर रिकॉर्ड किये गए हैं जो आप यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे तथा उनके साथ रियाज़ कर सकते हैं, साथ ही साथ इस चैनल पर आपको संगीत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

संगीत से कैसे जुड़ें,
क्या करें कौन सा रियाज़ करें कहां सीखें इन सब चीज़ों की जानकारी के लिए,
संगीत क्षेत्र की काउंसलिंग के लिए तथा संगीत सीखने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
9990286519