Sanatan Jyoti

सनातन ज्योति का उद्देश्य
सनातन ज्योति का मुख्य उद्देश्य सनातन व्यवस्था में निहित सम्पूर्ण ज्ञान, परंपराओं और मान्यताओं को जनमानस तक आसानी से पहुंचाना है। वास्तव में सनातन किसी एक विशेष धर्म से संबंध नहीं रखता है बल्कि यह एक वह व्यापक व्यवस्था है जिसमें शुभ कार्यों अर्थात मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु निस्वार्थ भाव से किये गए सभी कार्य जिसमें किसी का अहित न हो साथ ही समाज एवं पर्यावरण के लिए स्वीकार्य हो वह सभी कार्य धर्म के अंतर्गत आते हैं।


Objective of Sanatan Jyoti
The main objective of Sanatan Jyoti is to easily convey the complete knowledge, traditions and beliefs contained in the Sanatan system to the public. In fact, Sanatan does not belong to any sect, rather it is a comprehensive system in which all the work done selflessly for auspicious works i.e. human welfare and environmental protection, which does not harm anyone and is also acceptable to the society and environment.