Sochindia News

सोच इंडिया के बारे में: यह कोई ऐसी पत्रिका नहीं है, जिसे आप महज एक ओर पत्रिका कह सकें। किसी से हमारी कोई प्रतिद्वंदीता नहीं है ओर न हमने कभी पिटी-पिटाई लीक पर चलना स्वीकारा। सोच इंडिया हिंदी जगत की ऐसी पहली पत्रिका है, जो किसी व्यावसायिक समूह से संबंद्ध नहीं है ओर न ही किसी व्यक्तिगत उद्देष्य के लिए प्रकाशित होती है। सच्चाई और निष्पक्षता ही हमारी बुनियाद है। प्रगतिशील व धर्मनिरपेक्ष संपादकीय तेवर और ईमानदार व संतुलित विश्लेषण के साथ शुरू होती है सोच इंडिया की समाचार-विचार यात्रा। प्रखर रिपोर्टरों की सशक्त टीम के बल पर सोच इंडिया पखवाड़े-दर-पखवाड़े पत्रकारिता की लोकयात्रा में अग्रसर है। जहां दूसरे केवल शोर करते हैं, सोच इंडिया दुनिया भर के शोरगुल में खोई आवाज को स्वर देती है। सोच इंडिया मासिक पत्रिका नियमित 11 वर्षो से अधिक समय से प्रकाशित की जा रही है। सोच इंडिया ने एक नई पहल करते हुऐ सोच इंडिया न्यूज के नाम से एक नए यूट्यूब चैनल की शुरूआत की है। जिसका मकसद राजस्थान की विभिन्न समस्याओं को जनता तक पहुंचाना रहेगा। सोच इंडिया हमेशा सकारात्मक कार्य करते हुऐ प्रगति के पथ पर हमेशा अग्रसर रही ह