Bundelkhand NEWS

आइये, विचारों को दें एक नयी सोच, सोच को दें एक नया आयाम।
आयाम को छुए सपनों का विस्तार, विस्तार से बंधे बुंदेलखंड की अवाम।
अवाम से उठे अवाम की आवाज़, आवाज़ से हो एक नए प्रयास का आगाज़।
आगाज़ हो बुंदेलखंड को उन्नत बनाने का, उन्नत बनाने की दिशा में हमारा है एक लघु प्रयास।
तभी तो कर रहे हैं हम बुंदेलखंड न्यूज़ .कॉम का आगाज़।

इस चैनल में जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ साहित्य को भी स्थान दिया जाता है। इसमें प्रकाशित लेखों में लेखक के विचार पूर्णतः निजी हैं एवं इससे जुड़े सभी दावों या आपत्ति के लिए केवल लेखक ही जिम्मेदार हैं।