Addy and Family Vlogs

इस चैनल को बनाने का मकसद आप सभी को अपनी जिंदगी के वो पल दिखा सके जो जिंदगी हमने अपने जिंदा रहते हुए ही दान कर दी थी आज से करीब 10 साल पहले ही वो भी अपने बेटे एडी को ,जब हमें पता चला कि एडी को मॉडरेट लेवल का ऑटिज्म है
हम दोनों पति पत्नी जब तक जिएंगे सिर्फ एडी के लिए ओर जब इस दुनिया से विदा लेंगे वो भी एडी के लिए,बस हमारी कोशिश सिर्फ यही है कि दुनिया से जाने से पहले एडी को ऐसा बना सकें कि हमारे बाद वो किसी को तकलीफ ना दे और अपनी जिंदगी जी सके अब हमारी जिंदगी में एक नन्ही परी भी आ चुकी है जिसका नाम नायशा है,अब हमारी मेहनत दोगुना हो गई है क्योंकि उसको भी GDD(ग्लोबल डिले डेवलपमेंट)है हम अपने बच्चों को 100% समय देते है जो को अगर ना देते तो शायद बहुत सा पैसा या बिज़नस बना सकते थे लेकिन हम ये अच्छे से समझते हैं कि हमारे बच्चों के लिए समय जरूरी है ,हम अपने बच्चों को बचपन और जिंदगी देना चाहते हैं ,और हम खुद भी जिंदा दिल इंसान है ,नेचर और सफर हमें और हमारे बच्चों दोनों को पसंद है ,हम दुनिया वालों से बहुत कम मिलते हैं लेकिन हमारे जिंदा रहने का तरीका ओर मकसद आप सभी को दिखाना चाहते है