English with Archana Jain

ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अंग्रेजी जैसे कठिन विषय को सरल एवं रुचिकर तरीके से पढाना तथा उन्हें भारत की गौरवशाली परंपरा, सांस्कृतिक विरासत ,महापुरुषों की जीवन से परिचित करवाना तथा विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्यक्रम आधारित ,सह पाठयक्रम आधारित एवं 21 सी सदी के कौशल पर आधारित सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन गतिविधियों को को करवाना । विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं का विकसित करना और समाज में ईमानदारी परिश्रम और सदाचार से रहने की सतत प्रेरणा देना