Laxmi Pangtey Vlogs

नमस्ते दोस्तों!
मैं उत्तराखंड के खूबसूरत कुमाऊँ क्षेत्र से एक पहाड़ी महिला हूँ — अपने पहाड़ की संस्कृति, रीति-रिवाज और उस खास जिंदादिली को आपके साथ बाँटने आई हूँ।

इस चैनल पर आपको ज़िंदगी के हर रंग देखने को मिलेंगे — मेरी प्यारी लेडीज़ ग्रुप के साथ हँसी-ठिठोली, संगीत और नाच-गाना, घूमना-फिरना, पहाड़ी खाना बनाना, बागवानी और दिल से जुड़ी बातें भी।

उत्साह से भरे दिल के साथ, मैं जीवन को पूरी तरह जीने में विश्वास रखती हूँ और दूसरों को भी यही प्रेरणा देना चाहती हूँ। अगर आप यहाँ तक आ ही गए हैं, तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर कीजिए — और प्यार, अपनापन और खुशी फैलाइए! 🙏🥰