spiritual talk show

मैं "नेहा सिंह राजपूत" बिलासपुर छत्तीसगढ़ से एक लेखिका व कवयित्री हूँ, मेरी लेखनी समाज की विकृत रुढिवादी सोच पर चोट के समान है, मेरा अधिकतर यह प्रयास रहता है मेरे किसी भी कॉटेंट से किन्हीं भी महाशय अथवा महाशया को चोट कदापि ना पहुँचे, मैं हिंदी साहित्य को आगे बढते हुए देखना चाहती हूँ, मैं इस अकाउंट के माध्यम से आपके साथ जुड़कर अपने सभी कॉटेंट से आपको अवगत करवाना चाहती हूँ, मेरी पुस्तकें "अनकही बातें" तथा "छत्तीसगढ की वीरांगना बिलासा" ऑनलाइन उपलब्ध हैं, मैंने संपूर्ण "श्रीमद् भगवद् गीता" पर समीक्षा की है", फलस्वरुप मेरी आगामी पुस्तक "21वीं सदी के दृष्टिकोण से श्रीमद् भगवद् गीता" आनेवाली है, जिसमें प्रत्येक श्लोक का भावार्थ सरल शब्दों में प्रस्तुत है ताकि पठन करनेवाले को विषय को समझने में कठिनता ना हो, इसी संदर्भ में मुझे "श्रीमद् भगवद् गीता" पर पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त हुयी है, मेरी और भी पुस्तकें भावी समय में आनेवाली हैं, जिनका पठन कर आपको केवल मनोरंजन ही नहीं परंतु कुछ सीख भी अवश्य प्राप्त होगी, अत: आप सभी मुझसे जुड़कर मुझ पर अपना प्रेम व आशीर्वाद बनाए रखें तथा मुझे सपोर्ट करें..