Rajpath Bharat

मैंने अपने 35 साल के पत्रकारिता जीवन में एक बात नोटिस की है यहां समाज के कमजोर वर्ग sc,St,obc, धार्मिक अल्पसंखयक के लिए मीडिया हमेशा नेगेटिव सोच रखती है।
इसी से व्यथित होकर खुद का अखबार निकाला मगर आर्थिक तंगी के कारण दैनिक ,साप्ताहिक ,पाक्षिक सब बंद करना पड़ा फिर कई अखबारों में नौकरी संपादक के रूप में की मगर वहां भी देखा विज्ञापन ,मान्यता बचाए रखने के लिए surrender कर देते हैं।
फिर चैनल पर जाने लगा और बेबाक अपनी राय रखने लगा
कुछ ने बुलाना बंद कर दिया कुछ ने कहा साहब थोड़ा सा बैलेंस रखिए।
इसी सबसे थक कर अपना youtube चैनल शुरू किया।
आप सबकी मोहब्बत से चैनल आगे बढ़ रहा है।अपना सहयोग आशीर्वाद बनाए रखिए।
अगर आपको लगता है की हम आपकी आवाज हैं तो किसी भी तरह से सहयोग करने के लिए 7007364253 पर संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद