Knowledge with Dubey ji

नमस्कार मित्रों हमारे चैनल के माध्यम से आप लोगों को श्रीमद् भागवत गीता ,शिव महापुराण और वाल्मीकि रामायण इत्यादि और बहुत सारे ग्रंथों का संग्रह आपको रोज अलग-अलग वीडियो के माध्यम से मिलता रहेगा ताकि मैं आप लोगों का ज्यादा समय न ले सकूं इसलिए हमारा कोई भी वीडियो 15 से 20 मिनट का ही मिलेगा ,आपको रोज क्रमशः श्लोक का भावार्थ के साथ हमारे चैनल में अपलोड किया जाएगा । हमारे ग्रंथो में जो भी वर्णन है हम तथ्यों में बदलाव नहीं करते हम तथ्यों को यथा रूप ही चैनल पर अपलोड करते हैं इसलिए मित्रों आप हमारे चैनल पर लगातार बने रहिए
धन्यवाद