Malika Gyaan

जय जगन्नाथ स्वामी 🙏

जिन्हें आप श्री राम और श्री कृष्ण के नाम से जानते वही भगवान का आखरी अवतार महाप्रभु कल्कि जी का जन्म हो चुका है पढ़ाई, नौकरी और सारे कर्तव्य करो साथ में शाकाहारी, सदाचारी होकर धर्मपथ पर आ जाओ। कल्याण होगा।

इस घोर कलियुग और खंडप्रलय से बचने के उपायः

• "माधव" नाम जप

• त्रिसंध्या धारा ।

• श्रीमद्भागवत महापुराण पठन ।

नोटः इन सबको करने के पहले हमें शुद्ध शाकाहारी होना पड़ेगा, किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार के व्यभिचार या दुराचार में लिप्त नहीं होना चाहिए ऐसे लोगों की ही पूजा फलित होगी। त्रिसंध्या पाठ दिन में तीन समय करना होता है ब्रह्म मुहूर्त, दोपहर और शाम। भविष्य मालिका एवं त्रिसंध्या का PDF किसी भी वीडियो के description box में मिल जायेगा, लेकिन ध्यान रखना आप पिछले 15 दिनों से शाकाहारी हो

त्रिसंध्या करने का समय

सुबह :- 04:00 - 06:30

दोपहर :- 11:30 - 01:00

शाम :- 05:00 - 07:00