आत्मा से परमात्मा तक

यह चैनल श्री रजनीश ओशो और अन्य आध्यात्मिक महापुरुषों के प्रवचनों पर आधारित है।
आत्मा तो सबके पास होती है , लेकिन परमात्मा की अनुभूति के लिए कुछ अनुभवों को जानना और सुनना जरूरी होता है।
मेरा प्रयास खुद को और दूसरों को उस मार्ग पर ले जाना है जहां से हम अपनी यात्रा को समझ सके।
आप सबके अंदर विराजमान परमात्मा को मेरा प्रणाम।🙏🙏🙏