Samachar First

समाचार फर्स्ट हिमाचल प्रदेश का एक विश्वसनीय मीडिया पोर्टल है. राजनीति, खेल, संस्कृति से लेकर रोजमर्रा की तमाम ख़बरों को प्राथमिकता के साथ उठाता है. जरूरी मसलों पर राजनेताओं और अधिकारियों के इंटरव्यू भी पब्लिश करता रहता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक दृश्यों को भी बेहतरीन ढंग से पेश करता है.

Samachar First is a trusted media portal of Himachal Pradesh. From politics, sports, culture, picks up all the daily news on priority. It also publishes interviews of politicians and officials on important issues.