Savitribai public school Sambey
एक कदम शिक्षा की और /हां तो दोस्तों सावित्रीबाईपब्लिक स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल जहां आपको ड्रेस के नाम पर किताब के नाम पर और कॉफी के नाम पर नहीं लूटजा रहा है। उजाला -शर्ट, ब्लू- पैंट, काला -जूता 6 -दिन रेगुलर जो अभिभावक ही खरीद कर लाएगे अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार अब स्कूल में फैशन शो नहीं होगा सिर्फ पढ़ाई होगा। एनसीईआरटी बुक चलायाजाएगा । जिसे कभी नहीं बदला जाएगा जो गूगल पर देखिए और और बच्चे केclass के अनुसार खुद ही खरीद कर लाइए । कॉपी भी खुद ही अभिभावक लाएगे अपनेआमदनी अनुसार अगर पांच वाला, 10 वाला, 20 वाला जो आप ला सकते हैं स्कूल को कॉपी से मतलब है ना कितना वाला है इससे मतलब है। (अब 18सो का किताब 18 महीना नहींचलता हो ऐसा सिस्टम खत्म कीजिए) (15 वाला कॉपी 40 में लेना बंद कीजिए) (700 का ड्रेस 1700 सो में लेना बंद कीजिए) ( सिलेट पर सिखाने वाले बच्चों को बेकार में कॉपी किताब दिलाना बंद कीजिए) हमारी बातें सही लगे तो हमेंफॉलो कीजिए और सब्सक्राइब कर के हमेंसपोर्ट कीजिए @जागो अभिभावक जागो@ और इस चैनल पर आपको कुछ महत्वपूर्ण लाइन जो आपको मोटिवेट करें वह रहेगा।