Dr MS Beniwal

🌸 सनातन धर्म के इस पवित्र चैनल में आपका स्वागत है 🌸
यह चैनल कुआ धाम बगड़ (झुंझुनू, राजस्थान) को समर्पित है — एक पावन तपोभूमि — जहाँ से भगवान श्री कृष्ण के भजन, पाबूजी महाराज के न्याव, एवं लाइव रिकॉर्ड की गई आरतियाँ, भजन और वंदनाएँ प्रस्तुत की जाती हैं।
यहाँ आपको माँ झाड़ी ज्वाला, माँ नवदुर्गा, माँ शेरोवाली, श्री पाबूजी महाराज, चारभुजा नाथ आदि से जुड़े भक्ति गीत मिलते हैं।

📌 पाबूजी महाराज के न्याव विशेष रूप से इसी चैनल पर उपलब्ध हैं।

🙏 गुरु महाराज श्री मल सिंह जी शेखावत पिछले लगभग 40 वर्षों से माँ भगवती, श्री पाबूजी महाराज, भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण एवं अन्य देव समाज की अनवरत आराधना कर रहे हैं।

🌐 🌐 इस चैनल के भजनों/ सामग्री में बहुभाषी (मल्टीलैंग्वेज) सबटाइटल्स उपलब्ध हैं
👉 सबटाइटल्स चालू करने के लिए “CC” बटन दबाएँ → अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

✨ कुआ धाम बगड़ आज एक पवित्र तपोभूमि बन चुका है जहाँ लाखों भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और दिव्य कृपा प्राप्त करते हैं।