Karauli Sarkar Sanatan Ka Uday

यह एक ऐसा दरबार है जो हमें बताता है कि हमारे रोग और कष्ट पिछले जन्मों के कर्मों के कारण एवं हमारे पूर्वजों के कारण हमें प्राप्त होते हैं। दरबार भूत प्रेत जादू, टोना, टोटका एवं सभी आडंबर पूर्ण कार्यों का खंडन करता है। विश्व का एकमात्र ऐसा दरबार है जो हमें यह बताता है कि चमत्कार जैसा कुछ नहीं होता है। सब कुछ प्रकृति के नियम से चलता है और नियम भी टूटता है तो वह भी नियम से ही टूटता है।इस दरबार को डॉ. संतोष सिंह भदोरिया जी ने पूजनीय श्री राधारमण जी मिश्र एवं गुरु माता कामरु कामाख्या जी से प्रेरणा प्राप्त करके मानव कल्याण एवं पूर्वजों की मुक्ति के लिए सजाया है।