Radha sakhi Aligarh
राधा सखी मंडल, अलीगढ़ एक धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन है जो भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की भक्ति और सेवा में समर्पित है। यह मंडल विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, कीर्तन, भजन, और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से भक्तों को एकत्रित करता है और उन्हें आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता हैl
यह मंडल नियमित रूप से भजन और कीर्तन का आयोजन करता है, जिसमें भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की महिमा का गुणगान करते हैं।
धार्मिक उत्सव: जन्माष्टमी, राधाष्टमी, होली, और अन्य प्रमुख त्योहारों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
सामाजिक सेवा: मंडल सामाजिक सेवा कार्यों में भी सक्रिय है, जैसे कि गरीबों को भोजन वितरण, वस्त्र वितरण, और अन्य सहायता कार्य।
उद्देश्य:
समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना।
सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना।
राधा सखी मंडल, अलीगढ़, अपने समर्पण और सेवा के माध्यम से समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और भक्तों को आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर कर रहा है।
खुल गए भाग्य हमारे गजानन घर में पधारे । गणेश भजन 🙏🎉#viralvideo
आखिर अम्मा जी क्यों रोने 😭लगी जानिए इस ब्लॉग में। #viralvideo #radhasakhialigarh
झोपड़ी ब्रज में बना ली जाएगी ब्रज की रज तन में रमा ली जाएगी बहुत सुंदर कन्हैया जी का भजन#viralvideo
बहुत भावुक हो जाओगे आप यह भजन सुनकर लाडली जू बुला लो कि जी ना लगे राधा रानी का बहुत सुंदर भजन है🙏🥰
लोगों ने राम खिलौना जाना करत पाप चाहत कल्याना। भजन कीर्तन #viralvideo #radhasakhialigarh
यह गाया हमारे सखी ने धमाकेदार भजन 🎊🥳 आपको भी सुनकर आनंद आ जाएगा🥰😀 राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल सवेरे दही लेकर आऊंगी बहुत ही प्यारा भजन सुनाया हमारी सखी दे#viralvideo
मैं तो चली वृंदावन राणा मेरे सोए भाग जगे राणा जी तेरे महलों में आग लगे बहुत ही धमाकेदार भजन 🌟🎉🎉
राम भजन 🎉 राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला#viralvideo #radhasakhialigarh
अम्मा जी ने गाया धमाकेदार भजन तुलसा ढूंढ रही ब्रज धाम जाने कहां मिलेंगे राम🙏🎉♥️
धमाकेदार भजन 🌟🎉 मै तो छोड़ चली माया का जाल कि राम नाम प्यारा लगे 🎉🥰💥💤#viralvideo #radhasakhialigarh
कोई राम का दीवाना तो बने, कोई श्याम का दीवाना तो बने। धमाकेदार भजन 🌟🎉#viralvideo
धमाकेदार भजन 🌟🎉 कोई किसी का नहीं है भजन करो #viralvideo #radhasakhialigarh
धमाकेदार भजन 🎉🌟 सखी ऐसा चश्मा लगाए दे मुझे कान्हा ही कान्हा दिखाई दे #viralvideo
भोले बाबा का धमाकेदार भजन 🎉🎊🥳 भोले बाबा शरण में तुम्हारी बैठी कब दर पे तेरे कब लोगे खबरिया हमारी
ब्रजभूमि में पांव धरत ही तन मन बोले राधा राधा झूम जाओगे यह भजन सुनकर आप जरूर सुने#viralvideo
बोली अपनी मैया से जब भी मैं माला मन में बसा है मेरे वह डमरू वाला भोलेनाथ का नया भजन 🎉🙏#viralvideo
अम्माजी को कोई टक्कर नहीं दे सकता 🥳🥳 धमाकेदार भजन 🎉🌟 दाऊ जी के दर्श करा ला कुंड में मोए नहवा ला
धमाकेदार हनुमान भजन सोने के श्री राम चांदी के मेरे बालाजी बहुत ही प्यारा भजन है आप सभी सुनिए ये भजन
धमाकेदार भजन अम्मा सखी का 🥳🥳🥳खाटू वाले की दूर नगरिया मिलनो कैसे होय #viralvideo #radhasakhialigarh
हनुमान जी का बहुत पुराना भजन 😄 किस किसने सुना है?#viralvideo #radhasakhialigarh
अम्मा सखी का धमाकेदार वायरल भजन नख पे गिरवर लियो उठाय कन्हैया मेरो वारो 🥳🎉🌟#viralvideoviralvideo
वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रसियो रे प्रभु मन बासियो रे 🙏🥳🎉#viralvideo #radhasakhialigarh
2 भजन एक साथ 🥳🎉 ये काया महल बनाया है कारीगर कहां से आया है #viralvideo
धमाकेदार राधा भजन सब के संकट दूर करेगी वह बरसाने वाली बजाओ राधा नाम की ताली🥳🎉🥳#radhasakhialigarh
धमाकेदार भजन गाया हमारी सखी ने अपनी तो जैसे तैसे भांग धतूरा खाकर भोले का सबसे शानदार भजन🌟#viralvideo
धमाकेदार भजन गाया हमारी सखी 🙏🎉🌟ने मेरे बांके पिया मेरे मोहन पिया तुझे दिल में बसाया मजा आ गया#bhajan
मेरे सतगुरु ज्ञानी ने पलट दईं सारी दुनिया सतगुरु भजन 🙏🎉🌟
मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है गोविंद बड़ा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है बहुत सुंदर भजन 🙏❤️#bhajan