Karmakand By S.Acharya

🔱जय श्री महाकाल🔱
🔱🔻जय माँ काली🔻🔱

श्री महाकालेश्वरांक निलया श्री महाकालेश्वरी त्रिगुणात्मिका दक्षिण कालिका परादेवता शरणं मम्।

हमारे चैनल का उद्देश्य साधकों के उन्नति हेतु है। यहां वैसे सामान्य रूप से पुजन विधान, वैदिक साधना विधान और वयोवृद्ध साधकों के अनुभव संसार कल्याण के लिये बताया जाता है। जन कल्याण हेतु लाभ उठायें। विशेष साधना सीखने के इच्छुक नये ज्ञिज्ञासु ग्रुप में जुड़े और विधि विधान सीख कर स्वयं साधक बनें और अपने तथा अपनी परिवार की सुरक्षा करते हुये प्रसन्नता पुर्वक जीवन यापन करें और भगवती के शरण में रहते हुए अंत समय में मुक्ति का अधिकारी बने। यही जगदम्बा से हमारी प्रार्थना है।