कबीर मुक्ति मार्ग

ये चैनल सतगुरु श्री नितिन साहेब के सत्संग उन जीवात्माओं के लिए अपलोड किए जाते हैं जो सच्चे सतगुरु के सच्चे मार्ग की तलाश में हैँ l जो जीव कबीर साहेब और गुरु नानक साहेब के मुक्ति मार्ग की तलाश में हैं, उन्हें सतगुरु नितिन साहेब के सत्संग सुन कर अवश्य ही भ्रमों से छुटकारा मिलेगा l

इस चैनल पर ना तो "subscribe" करने के लिए कहा जाता है, ना ही "advertiment" चलायी जाती हैं l यहाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्संग होता है l