Jayprkash Gusain

स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल पर यहां आपको मिलेगा गढ़वाली भाषा में गम्मत प्रोग्राम जहां हसीं टिथोली ओर देसी अंदाज का जबरदस्त तड़का लगेगा हम अपने पहाड़ की रंगीन संस्कृति लोक बोली और मजेदार जोकरिंग को आप लोगों तक पहुंचाते है ताकि आप घर बैठे बैठे गढ़वाली मस्ती का आनंद ले सकें अगर आप भी गढ़वाली हास्य लोक रंग मंच ओर हल्के फुलके मनोरंज के शौकीन हैं तो ये चेनल आपके लिए है हर वीडियो में मिलेगा हंसी का धमाका और हमारे पहाड़ की खुशबू।