Urmila Sangeet

नमस्ते,
मैं उर्मिला आपका अपने चैनल "Urmila Sangeet" में स्वागत करती हूं 🙏

आप इस चैनल के वीडियो देखते और पसंद करते है तो यह कहा जा सकता है कि आप निश्चित ही अपने गाँव, संस्कृति, रीति रिवाज और परंपरा से जुड़े हुए है, हर एक गाँव की अपनी अलग रीति रिवाज, परंपरा, बोली भाषा, कला और गीत संगीत है जो उस गाँव और क्षेत्र की विशेषता है, और यही सब गावों की पहचान हैं। गांवों में प्रचलित पारंपरिक गीत, संगीत, लोकगीत, लोक- कला आप तक पहुंचे यह हमारा प्रयास रहेगा। सामान्यतः आज टेक्नोलॉजी के इस युग में गावों के गीत संगीत संस्कृति प्रथाएं गुम होती जा रही है, जिसे संग्रहित करना हमारा उद्देश्य है।
हमारे चैनल के माध्यम से आपको प्रतिदिन नयें-नयें गीत सुनने को मिलेंगे जैसे पारंपरिक व्रत-त्योहार के गीत, भोजपुरी गीत, भजन, सोहर, झूमर, विवाह गीत, विभिन्न प्रकार के लोकगीत और संगीत आदि सुनने को मिलेंगे इसके अलावा फरमाइशी गीत सुनने के लिए प्लीज़ कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें कि आपको क्या सुनना हैं। आशा है आप सभी को जरुर पसंद आएगा।
आपका स्नेहाशिर्वाद, Like, Share and Channel subscribe के माध्यम से मिलता रहे...। धन्यवाद 🙏