AAPKI PATHSHALA

नमस्कार 🙏 दोस्तों "AAPKI PATHSHALA" में आप सभी का स्वागत है।

यह चैनल विशेष रूप से JAC-BOARD, UP-BOARD तथा अन्य बोर्ड के हिन्दीभाषी बच्चो के लिए बनाया गया है | यह चैनल उन्हें अपनी भाषा में सिखने-पढ़ने का अवसर प्रदान करता है |
-----------------------इस चैनल का आकर्षण------------------------
👉यहाँ आपको माध्यमिक कक्षाएँ यानि कक्षा 9 और 10 की गणित और भौतिक विज्ञान की कक्षाएँ संचालित की जाती हैं |
👉कक्षा 11और 12 की गणित की क्लास चलाई जाती है।
👉बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष कक्षाएँ चलाई जाती है जिससे बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तयारी को मजबूत किआ जा सके |
👉पहले सभी टॉपिक के कॉन्सेप्ट को समझाया जाता है और फिर उनकी बुक के प्रश्नों को हल कराया जाता है |
👉बोर्ड परीक्षा के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नो की श्रंखला चलाई जाती है|
👉बच्चों के इंगेज रहने के लिए डेली एक ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाते है जो उनके उसी टॉपिक से रहता है जो उनको पढ़ाया गया होता है |
👉मॉडल क्वेश्चन पेपर हल कराये जाते हैं |
👉जैक बोर्ड के द्वारा किसी प्रकार की कोई न्यूज़ अपडेट है तो उसे भी बच्चों के साथ साझा किआ जाता है |