Praveen Mohan Hindi

🙏🏻नमस्कार दोस्तों🙏🏻
मैं प्रवीण मोहन, मेरे प्रवीण मोहन हिंदी चैनल पर आपका स्वागत है | आपने मेरे इंग्लिश चैनल को जो प्यार दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ | इस हिंदी चैनल को मैंने सभी हिंदी भाषी दर्शकों को अपने इतिहास की खोज में अपने साथ लेकर चलने के लिए शुरू किया है | हिंदी हमारी मातृभाषा है, और संसार में भारतीय संस्कृति की पहचान हिंदी से ही है | मुझे आशा है कि अपनी मातृभाषा के माध्यम से अपने खोये हुए अतीत को सबके सामने लाने में मुझे आपका सहयोग मिलता रहेगा और हमारा ये परिवार बढ़ता ही जाएगा | धन्यवाद🙏🏻😇