Bhajan Sahara
पूज्य श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी के चरण में कोटि-कोटि प्रणाम.
भजन सहारा के माध्यम से हर एक प्राणी का जीवन शैली और भजन मार्ग में आने वाली विपत्ति में कैसे भजन के सहारे भगवत प्राप्ति कर सकें, उसी के बारे में श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी के साथ वार्तालाप साधुओं के साथ हुए गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको उपलब्ध किया जाएगा.
जो लोग आज के समय में संतो के दर्शन करते है ! बे जाने उनको आगे फल के स्वरुप क्या लाभ होने वाला है ?
पूर्व जन्म का गलत कर्म के फल नर्क में मिल जाता है ! तो फिर इस जन्म में दुःख, दर्द और कस्ट क्यूँ ?
भगबान उन्हीं को करोड़पति बनाते हैं ! जो ये 21 काम में से एक भी काम करता हो !!@Bhajan Marg
रिश्तों में सम्मान ना मिले, तो ऐसे परिस्थिती में रिश्तों को छोड़ दे या अपनी सन्मान को ?@Bhajan Marg
एग्जाम 2-3 बार देने के बाद हार मिले, तो नेक्स्ट टाइम देने के समय ऐसा क्या करें 100% जीत ही हो ?
अगर कोई ब्यक्ति आपको बार बार गाली दे या परेशान करे और आपको किसी कारण चुप रहना पड़ता हो !@BhajanMarg
प्रारब्ध के कारण बार-बार फ़ैल हो रहे है अब क्रियमाण में ऐसा क्या करें फ़ैल को पास में बदल दें !!
जिन परिवार में सदा अशांति और पति-पत्नी के रिश्तों में लड़ाई-झगड़ा हो ! बे ये 1 काम सिर्फ 7 दिन करे
इन 11 लक्षण में से 1 भी दिखे तो समझ जाना भगबान के कृपा से आपकी जीवन जल्द बदलने वाला है!@Bhajan Marg
विपत्ति के समय ज्योतिष के पास जाने से पूजा-यज्ञ करने कहते हैं ! क्या ये करने से सच में लाभ होते हैं?
जो हम पाना चाहते हैं, उसके लिए नाम जप पूरा हो चूका है ! ये कैसे जाने ?@Bhajan Marg
भगबान इन सभी के ऊपर कृपा किया तो ऐसे आशीर्वाद हमारे ऊपर क्यों नहीं करते ?@BhajanMarg
अगर हम भगबान के अंश है ! उन्होंने हमे उनके पास ना रख कर इस संसार में क्यूँ फसाया ?@Bhajan Marg
आपको इस सभी से बोर नहीं लगता हर दिन सैमरूटीन वही भजन, नाम जाप, सत्संग, वही पीला वस्त्र@Bhajan Marg
महाराज जी ने जब कहा आप सबके प्रश्न के उत्तर हम नहीं देते ! सारे लोग इस रहस्य को ध्यान से सुने
आज राधा जी कल शिव जी परषो राम जी से काम बनाने की प्रार्थना की ! फिर भी काम नहीं बना !! ऐसा क्यों ?
पिछले जन्म का फल अब मिल रहा हैं ! तो क्या अब जो नाम जप कर रहे हैं इसका फल अगले जन्म में मिलेगा ?
जब अपनी पत्नी छल-कपट करे बार बार झूठ और दिल तोड़े ! तो ऐसे परिस्थिति में क्या करें ?@Bhajan Marg
महाराज जी ने अपनी डायरी में लिखी गुप्त बातों को पहली बार बताया ! जिनको किसी से प्रेम है बे जरुर सुने
घर में पूजा हो रहे मूर्ति या फोटो के कांच टूट जाये ! तो इसका घर पर क्या प्रभाव होता है ?
जीवन में जो बड़े-बड़े परेशानी है और जो दुःख है ! ऐसे परिस्थिति से जल्द से जल्द कैसे बाहर निकले ?
जो मन में सोच रहे हो अगर वो पूरा नहीं हो रहा सुबह उठते ही 21 बार ये नाम जप करो सिर्फ 7 दिन
जो नए-नए नाम जप कर रहे है और फल शीघ्र अति शीघ्र पाना चाहते हैं ! बे इन बातों का ध्यान रखें
क्या नाम जप का लाभ तभी होगा जब प्यार भगवान से ज्यादा और घर वालों से कम हो ?@Bhajan Marg
जो टेंशन, मानसिक तनाव से बाहर निकल मन की शांति चाहते हैं ! ऐसे लोग ये 1 काम 59 सेकंड जरुर करें
आप कहते हो प्रारब्ध नाम जप से नस्ट नहीं होता है ! तो ऐसे में नाम जप करने का क्या लाभ ?@Bhajan Marg
जो लोग शिव जी का नाम जप या मंत्र जाप करते हैं ! ऐसे लोग जरूर सुने@Bhajan Marg
भय, पीड़ा और चिंता जब भी आती है नाम जप के बाद भी मन घबराने लग जाता है ! अब क्या करें ?@Bhajan Marg
रील्स में घंटों बर्बाद हो जाते हैं ! सारे कोशिश के बाद भी इस आदत को छोड़ नहीं पा रहा हूँ !!