𝑺𝑨𝑫𝑮𝑼𝑹𝑼 𝑲𝑨𝑩𝑰𝑹 𝑲𝑰 𝑫𝑹𝑰𝑺𝑯𝑻𝑰


सद्गुरु की दृष्टि सिर्फ देखने की बात नहीं है — यह सत्य को पहचानने और झूठ से पर्दा उठाने की दृष्टि है।
यह चैनल समर्पित है कबीर जैसे संतों की वाणी को, जो धर्म के नाम पर चल रहे पाखंड, अंधविश्वास, जात-पांत और आडंबर पर तीखा, परंतु निर्मल प्रकाश डालते हैं।

यहाँ आप पाएंगे:
🕉️ संत वाणी की सच्ची व्याख्या
🔥 धर्म और पाखंड पर कटाक्ष
🧠 तर्क और विवेक से भरी वीडियो
😄 व्यंग्य के माध्यम से आत्मचिंतन

🙏 सभी धर्मों, मतों, पंथों का सम्मान करते हुए — हम सवाल पूछेंगे, और जवाब ढूंढेंगे… सद्गुरु की दृष्टि से।

📌 सब्सक्राइब करें और सोचने की आज़ादी को जगह दें।