Ramaisraw
नमस्ते, मैं रामा हूं. मैं पिछले 21 सालों से ज्योतिष और 19 सालों से तन्त्र साधना के क्षेत्र में हूं. मेरे गुरु के मार्गदर्शन में मैंने शैव मार्ग से शुरुआत की और फिर उन्होंने मुझे कौल मार्ग की दीक्षा लेने का उपदेश किया. उन्होंने महाविद्या त्रिपुरसुन्दरी का मंत्र प्रदान किया. उन्होंने हमेशा मुझे तंत्र साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि मैं चीजें उनके मूल रूप में समझ सकूं और ज्ञान अर्जित कर सकूं. उनकी अनुकम्पा से मुझे कई देवीदेवताओं के अनेकों मंत्रों को सिद्ध करने का मौका मिला. (शिव, दश महाविद्याएं, गणेश, लक्ष्मी, भैरव, कुबेर जैसे कई और देवता). मैं ज्योतिष के अलावा स्थान रक्षा, कवच सिद्धि, रक्षा और उन्नति हेतु तांत्रिक पूजा/जप, रुद्राक्ष-यंत्र प्राणप्रतिष्ठा/सिद्ध करना/बेचना जैसे कई कार्य करता हूँ.
इस चैनल को शुरू करने का मूल उद्देश्य है कि मुझे जो कुछ भी प्रामाणिक ज्ञान मेरे गुरु और इष्टदेवता की कृपा से प्राप्त हो सका उसे मैं जिज्ञासु व्यक्तियों तक पहुंचा सकूं और तन्त्र शास्त्र के सम्बन्ध में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने में अपना योगदान कर सकूं.
।। मृत्युंजयो रक्षतु सर्वकालम् ।।