Shri Gks Nasha Mukti Kendra

Shri GKS Nasha Mukti Kendra
श्री जी.के.ऐस. नशा मुक्ति केंद्र, मध्य प्रदेश के अग्रणी व्यसन उपचार केंद्रों में से एक है, जो किसी भी प्रकार के नशे की निर्भरता के उपचार और पुनर्वास के साथ व्यसनी पदार्थों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है l

श्री जी.के.ऐस. नशा मुक्ति केंद्र में किसी किसी भी प्रकार के नशा पीड़ित व्यक्ति के उपचार एवं पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध है l केंद्र मध्य प्रदेश में 2011 से नशा पीड़ित व्यक्ति के उपचार एवं पुनर्वास का कार्य कर रहा है l श्री जी.के.ऐस. नशा मुक्ति केंद्र में डेटॉक्स के अलावा अन्य कई थेरेपियों के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जाता है l जैसे की डेटोक्सिफिकेशन पीड़ित व्यक्ति के शरीर से मादक अवयवों को बहार निकलने में मदद करता है l

श्री जी.के.ऐस. नशा मुक्ति केंद्र में विशेषज्ञों, डॉक्टरों एवं श्रेष्ठ परामर्शदाताओं द्वारा डेटोक्सिफिकेशन, ग्रुप थैरेपी, व्यक्तिगत परामर्श, पारिवारिक परामर्श, ध्यान व योग के माध्यम से मरीजों के उपचार के साथ-साथ मरीजों को मादक पदार्थों के कारण होने वाली शारीरिक, मानसिक, एवं सामाजिक क्षति का भी आत्म-मनन कराया जाता है l