Mann Prinsli (Bharat Avani)

Mann Prinsli (Bharat Avani)
मुझे किसी भी विषय में सही facts को जानना व समझना, विश्लेषण करना, मामले की तह तक जाना, उन्हें लोगों के सामने रखना, अपने प्रश्न पूछना, शोध करना, चर्चाएं करना आदि काम बहुत पसंद हैं. अपने इन पसंदीदा कार्यों को करने के लिए, मुझसे जो बन पड़ता है, मैं करती हूँ.

जो काम मैं सोशल मीडिया पर करती आई हूँ, जो काम कई सालों पहले एक वेबसाइट पर कर चुकी हूँ (जिसे कुछ बड़े/छोटे यूट्यूबर्स ने कॉपी कर लिया 😌), वही काम मैं यूट्यूब पर भी करना चाहती हूँ. YouTube को भी मैं अपने लिए Facebook, LinkedIn, Website जैसा ही platform मानकर चलना चाहती हूँ.

अपनी Job करने के दौरान जितना समय मिलेगा, मुझे जिन-जिन विषयों में रुचि है, ऐसे अनेक विषयों पर अपनी बात रखना चाहती हूँ, Real Facts दिखाना चाहती हूँ. केवल ज्ञान बांटने के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी, अपने प्रश्नों के उत्तर ढूंढने के लिए भी. इसलिए मुझसे Facts की तो पूरी अपेक्षा रखें, पर कृपया मुझसे वीडियो/ऑडियो क्वालिटी की अपेक्षा न रखें.🙏🙏

मेरी इस अनिश्चित Mann ki Yatra में आपका स्वागत है!🙂

Mann Prinsli (Bharat Avani)