Hindi Sahitya with Raja


यह चैनल आपकी हिन्दी साहित्य में स्पष्ट एवं गहरी समझ विकसित करने में मदद करता हैं। इसके अलावा जो किताबें मुझे अच्छी लगती ( हिन्दी साहित्य से अलग ) उन पर भी videos बनाता हूं।


"अध्यापन वीडियो में आ कर खुद पढ़ना नहीं हैं। बल्कि, पढ़ कर पढ़ाना, होता हैं।"

विशेषता:

1. विषय को क्रमबद्ध तरीके से बताया जाता है ।

2. भाषा सरल से भी सरल मिलेगी।

3. केवल प्रामाणिक स्रोतो का उपयोग किया जाता है।

4. अनावश्यक बातें नहीं होती ।

5. विषय को बहुत कम समय में बात दिया जाता हैं।

DISCLAIMER

हमारी वीडियो को देखने के बाद आप मूल पाठ से जरूर पढ़े। अगर कोई तथ्य या बात हमने आप तक गलत पहुंचाई हो तो उसे सुधारने में मदद करे यानी कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ( या [email protected] पर मेल कर दे)। वैसे तो हम अपनी तरफ से पूरे तथ्य और जानकारी अच्छे से चेक कर के ही आप लोगों तक पहुंचते है। परंतु गलती की कुछ संभावना तो हमेशा रहती ही है। हमारा उद्देश्य आपको अपनी वीडियो के माध्यम से पाठ का विकल्प देना नहीं।अपितु, पाठ को आप खुद समझ सके इसके लिए आधार बनाना होता हैं।