ChaitaWashi

इस चैनल को बनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को जोड़ना है जो गांव से रोजी रोटी के लिए बहुत दूर जा रहे हैं। इस चैनल की सामग्री सांस्काकृतिक कार्यकर्मो से संबंधित है जो गांव में हो रही है जैसे वासंत पंचमी, दुर्गा पूजा, होली, चैत, राम नवमी, छठ पूजा और कई त्योहार। जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरे इलाके में होती है हम इस चैनल पर प्रकाशित करने की कोशिश करते है ।

यदि कोई भी हमारे साथ अपने गांव की संस्कृति साझा करना चाहता है तो उसका स्वागत है। यह होली, चैतार, बिरहा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए और बस मुझे सोशल मीडिया पर मेसेज करे या निचे दीये गूगल फॉर्म (Google form) भरे या मेल कर बतलाए : [email protected]
धन्यवाद् ||