UMANG

यह चैनल नर्सरी,किंडर गार्टन,प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए बनाया गया है।बालपन में ही बच्चों को शिक्षाप्रद नैतिक कहानियों के माध्यम से संस्कारी शिक्षा दी जा सकती है।जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास हो,अपने परिवार,समाज के साथ सामंजस्य,सामाजिक अधिगम करते हुए सामाजीकरण की शिक्षा प्राप्त करें।इस तकनीकी युग में बच्चों को सकारात्मक डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।बच्चे परिवार,समाज में रहकर Art of Living सीख सके।भारत देश की प्राचीन सभ्यता संस्कृति इतिहास को सजीव बनाए रखने देश की प्राचीन कला एवं विज्ञान से लेकर योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को नवीन शिक्षा नीति NEP- 2020 के तहत बच्चों को सरल,सुस्पष्ट बोधगम्य बनाकर एनिमेटेड, आकर्षक,रोचक,प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया जाए जिससे हमारे बच्चे हमारे ऋषि-मुनियों की प्राचीन परंपरा से अवगत हो सके। ब्रिटिश राज में लॉर्ड मेकाले द्वारा हमारी प्राचीन परंपराओं, रीति रिवाजों और शिक्षा पद्धति को धूमिल किया गया अब हम पुन:भारतीय शिक्षा पद्धति की स्थापना करने का संकल्प लेते हैं। जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏